चंडीगढ़ : हरियाणा में घने कोहरे, कोल्ड और शीत लहर से अभी कोई राहत नहीं है। घने कोहरे के कारण सूबे के 10 जिलों में 25 मीटर से कम विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई। इन जिलों में अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद शामिल हैं। इधर मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दो दिनों तक ऐसे ही हालात रहने वाले हैं। 24 जनवरी से मौसम बदलने की उम्मीद है।
हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर अभी कुछ दिन खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान हल्की गति से उत्तरी व उत्तर पश्चिमी शीत हवाएं चलने की संभावना है। इससे राज्य में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने और रात के तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है। राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में अल सुबह गहरी धुंध व कोहरा रहने की संभावना है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India