Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / कोलकाता नाइट राइडर्स ने बनाई प्ले ऑफ में जगह

कोलकाता नाइट राइडर्स ने बनाई प्ले ऑफ में जगह

नई दिल्ली 20 मई।आईपीएल क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराकर प्ले ऑफ में जगह बना ली है।

इस बीच आज यहां के फिरोज शाह कोटला मैदान में शाम चार बजे डेहली डेयर डेविल्सं का सामना मुम्बई इंडियन से होगा। रात आठ बजे पुणे में चेन्नई सुपर किंग्सं का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होगा।

दिल्ली की टीम पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है जबकि मुंबई को शीर्ष चार टीमों में बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा। पंजाब को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए चैन्नई को बड़े अंतर से हराना होगा।