Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में मेघना ने किया टाप

सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में मेघना ने किया टाप

नई दिल्ली 26मई।केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने आज 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दिया।कुल मिलाकर पास प्रतिशत 83 दशमलव शून्य-एक प्रतिशत है, जो पिछले वर्ष की तुलना में एक प्रतिशत अधिक है। मेघना श्रीवास्तव ने परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

मिली जानकारी के अऩुसार मेघना श्रीवास्तव ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। वे नोएडा के स्टेप बाय स्टेप स्कूल में मानविकी संकाय की छात्र हैं। दूसरे स्थान पर गाजियाबाद की अनुष्का चंद्र रहीं। उन्होंने 500 में से 498 अंक प्राप्त किए। जबकि 500 में से 497 अंक लाकर सात छात्र संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

सबसे बेहतर प्रदर्शन केरल के त्रिवेन्द्रम क्षेत्र का रहा, जहां 97 दशमवल तीन दो प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए है। जबकि चेन्नई 93 दशमलव आठ सात प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा। दिल्ली 89 प्रतिशत परिणाम के साथ तीसरे स्थान पर रहा। इस वर्ष करीब 11 लाख 86 हजार 3 सौ6 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी।