श्रीनगर 03जून।श्रीनगर शहर के मगरमाल बाग की ओर से आंतकवादियों ने एक और हमला करते हुए पुलिस नियंत्रण कक्ष के निकट सी.आर.पी.एफ. की चौकी पर कल देर शाम हथगोला फेंका।
इस हमले में जान-माल के किसी नुकसान या किसी के घायल होने की कोई ख़बर नहीं है। जैश-ए-मोहम्मद ने सुरक्षा बलों पर फतह कदल और बादशाह चौक में ग्रेनेड हमलों की जिम्मेदारी ली है।
उधर, जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एन.आई.ए.) ने जम्मू के नगरोटा में 29 नवम्बर 16 को हुए आतंकवादी हमले के मामले में शोपियां जिले से आतंकवादी तारिक अहमद डार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकी गुट ने यह हमला किया।