नई दिल्ली 04 मई।सीबीएसई ने एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा-नीट-2018 के परिणाम घोषित कर दिये हैं।
परिणाम cbseneet.nic.in पर देखे जा सकते हैं।गत 06 मई को हुई इस परीक्षा में 13 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
इससे पहले, आज उच्चतम न्यायालय ने नीट के परिणामों की घोषणा पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया।24 मई को मद्रास उच्च न्यायालय ने परिणामों के प्रकाशन पर अंतरिम रोक लगा दी थी। कुछ परीक्षार्थियों ने याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि सभी को एक जैसा प्रश्नपत्र उपलब्ध नहीं कराया गया और अंग्रेजी तथा तमिल के प्रश्नपत्रों में बहुत अधिक अन्तर था।
इस परीक्षा में कल्पना कुमारी ने 99.99 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है।कल्पना ने 720 में से 691 अंक हासिल किए हैं। उन्होंने भौतिकी में 180 में से 171, रसायन शास्त्र में 180 में से 160, जीवविज्ञान (जीवविज्ञान और प्राणीशास्त्र) में 360 में से 360 अंक लाए हैं।