Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में सेना ने छह आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर में सेना ने छह आतंकियों को मार गिराया

(फाइल फोटो)

जम्मू 10 जून।जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में आज नियंत्रण रेखा पर केरन सेक्टर में सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर छह आतंकवादियों को मार गिराया।

राज्‍य के पुलिस महानिदेशक एस.पी. वैद ने बताया कि सीमापार से कुछ सशस्त्र आतंकियों को घुसपैठ की कोशिश करते देखकर जवानों ने उन पर गोलियां चलाईं, जिसमें ये आंतकवादी मारे गए।

उन्होने कहा कि..जो इत्‍लाह मिली है केरन सेक्‍टर से वहां एक घुसपैठ की कोशिश हुई है और हिन्‍दुस्‍तान की आर्मी ने उस घुसपैठ को रोकने की पूरी कोशिश की है और उसमें अभी तक इत्‍लाह के मुताबिक छह उग्रवादी मारे गए हैं।ये एक बहुत ही कामयाब कोशिश रही है हिन्‍दुस्‍तान की फौज की इनफिल्‍ट्रेशन को रोकने की..।