लखनऊ 11 जून।उत्तर प्रदेश में कल रात आगरा एक्सप्रेस वे पर कन्नौज के पास हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है। एक और घायल छात्र की अस्पताल में मृत्यु हो गयी।
यह हादसा स्टडी टूर पर हरिद्वार जा रहे विद्यार्थियों और शिक्षकों की एक बस के खराब हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस की चपेट में आ जाने से हुआ।
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना उस समय हुई जब सड़क के किनारे खड़े छात्रों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की एक तेज गति से जा रही बस रौंदती हुई चली गई। घायलों को कन्नौज के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। संत कबीर नगर जिले के महाविद्यालय के छात्र शैक्षणिक टूर पर हरिद्वार जा रहे थे। महाविद्यालय के लगभग पांच सौ छात्र 12 बसों में सवार होकर यात्रा पर थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में मृतकों और घायलों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रूपये और घायलों को पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।