नई दिल्ली 12 जून।एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत स्थिर है।
श्री वाजपेयी को कल यहां के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने एक वक्तव्य में कहा है कि श्री वाजपेयी पर दवाओं और इलाज का असर हो रहा है। वे संक्रमण खत्म होने तक अस्पताल में रहेंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री को अस्पताल में पहुंचकर देखने वालों में प्रमुख लोगो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शामिल है।