नई दिल्ली 17 जून।मौसम विभाग ने अगले दो दिन में उत्तर भारत में बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों में गरज के साथ तूफान, बारिश और तेज हवायें चलने की संभावना है।
राजस्थान से आने वाली हवाओं की वजह से दिल्ली में धूल के कणों की मात्रा बढ़ जाने से वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। निर्माण कार्यों पर रोक आज तक लागू रहेगी।