नई दिल्ली 20 जून।भारतीय जनता पार्टी ने रोहित वेमुला की मौत पर राजनीति करने और उसकी मां को हथियार बनाने पर विरोधी पार्टियों की आलोचना की है।
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज यहां विपक्ष की आलोचना करते हुए पत्रकारों से कहा कि झूठे बयान देने के लिए वेमुला की मां को लालच दिया गया।उन्होंने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पर आरोप लगाया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को गलत ढंग से प्रस्तुत करने के लिए वेमुला के परिवार को 20 लाख रूपए देने का आश्वासन दिया था।
श्री गोयल ने इस घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सस्ती लोकप्रियता के लिए माफी मांगने को कहा है। श्री गोयल ने कहा कि भाजपा समाज को बाटने में नहीं बल्कि सबका साथ सबका विकास करने में विश्वास रखती है।
शोघ छात्र रोहित वेमुला ने जनवरी 2016 में हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर में आत्महत्या कर ली थी।