Saturday , January 11 2025
Home / खास ख़बर / उत्तराखंड: बर्फबारी के बाद दिखा औली का खूबसूरत नजारा

उत्तराखंड: बर्फबारी के बाद दिखा औली का खूबसूरत नजारा

पिछले दिनों चमोली में लागातर बर्फबारी हुई। जिससे औली में भी भारी मात्रा में बर्फ जम गई है। बर्फबारी के बाद पर्यटक भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, जिससे कारोबारियों के भी चेहरे खिल गए हैं।

वहीं, दो दिनों से बारिश और बर्फबारी थमने के बाद बुधवार को मौसम सामान्य हो गया है। दिनभर धूप खिलने से लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। ग्रामीण क्षेत्रों में जमी बर्फ भी धूप खिलने के बाद पिघल गई है।

बर्फबारी थमने के बाद बदरीनाथ हाईवे पर हनुमान चट्टी से आगे जमी बर्फ को हटाने का काम भी फिर से शुरू हो गया है। जोशीमठ-मलारी और चमोली-मंडल-ऊखीमठ हाईवे पर जमीं बर्फ को हटाने का काम भी शुरू हो गया है।

पिछले कई दिनों से मौसम बार-बार खराब हो रहा है। बदरीनाथ हाईवे पर रड़ांग बैंड से आगे करीब पांच फीट तक बर्फ जम गई है। मलारी हाईवे पर भी मलारी से आगे कई फीट बर्फ जम गई है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि मौसम सामान्य होने के बाद बीआरओ ने बदरीनाथ व मलारी हाईवे से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है।

पूर्व में हनुमान चट्टी से आगे दो किलोमीटर तक बर्फ ह