रायपुर 24 जून।छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस अध्य़क्ष भूपेश बघेल के क्षेत्र पाटन एवं श्रम एवं खेल मंत्री के क्षेत्र कोरिया में जिला पंचायत सदस्य की दो सीटों पर हुए उप चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्य़क्ष भूपेश बघेल के क्षेत्र पाटन में कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक साहू ने 5000 से अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी को शिकस्त दी।क्षेत्र के 74 बूथों में से 70 पर कांग्रेस प्रत्याशी को बढ़त मिली।
प्रवक्ता के अनुसार कोरिया जिले में श्रम एवं खेल मंत्री भैयाराम रजवाड़े के प्रतिनिधि एवं भाजपा समर्थित प्रत्याशी को कांग्रेस प्रत्याशी रामकृष्ण साहू ने 2107 मतों से शिकस्त दिया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India