Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर शर्मा नीरव का निधन

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर शर्मा नीरव का निधन

रायपुर 21 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर शर्मा.नीरव.का आज भोर में राजधानी स्थित उनके निवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।वह लगभग 84 वर्ष के थे।

महासमुंद मे शासकीय शिक्षक के रूप मे अपना कैरियर शुरू करने वाले श्री नीरव ने आगे चलकर शासकीय नौकरी से इस्तीफ़ा देकर पत्रकरिता को चुना।लम्बे समय तक रायपुर के दैनिक समाचार पत्र महाकोशल मे संपादक रहे।उन्होने संदेश बन्धु टाईम्स,आज की जनधारा,प्रखर समाचार, व दण्डकारण्य समाचार पत्र मे भी अपनी सेवाये दी।

श्री नीरव का राजधानी के मारवाड़ी मुक्तिधाम मे दोपहर को अंतिम संस्कार कर दिया गया।उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक पुत्र एवं पांच बेटियां हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्री ‘नीरव’ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।उन्होने कहा कि नीरव जी ने अपनी कलम से छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता को समृद्ध किया।उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। श्री बघेल में ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।