Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / तुम्हारी सुल्लू को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

तुम्हारी सुल्लू को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

अंतर्राष्‍ट्रीय भारतीय फिल्‍म अकादमी पुरस्‍कार समारोह में‍ हिन्‍दी फिल्‍म तुम्‍हारी सुल्‍लू को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का पुरस्‍कार मिला है।

नायिका विद्या बालन ने इसमें ऐसी गृहणी की भूमिका अदा की है जिसे रेडिया जॉकी का काम मिल जाता है।सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का पुरस्‍कार इरफान खान को फिल्‍म हिन्‍दी मीडियम में दिल्‍ली के अंग्रेजी मीडियम स्‍कूल में अपने बच्‍चे को दाखिल कराने की कोशिश कर रहे पिता के अभिनय के लिए दिया गया है।

श्रीदेवी को मॉम फिल्‍म में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का पुरस्‍कार मरणोपरांत दिया गया।