कानपुर 28 जून।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आईआईटी के स्नातकों का आह्वान किया है कि वे देश के नागरिकों का जीवन स्तर सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।
श्री कोविंद ने आज आई आई टी कानपुर के 51वें दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया समेत सभी कल्याण कार्यक्रमों को पूरे मनोयोग से लागू करने की आवश्यकता है।
राष्ट्रपति श्री कोविंद ने उपाधि लेने वाले छात्रों से कहा कि उन्हें अपनी शिक्षा और उपलब्धियों का उपयोग देश और मानवता की सेवा में करना चाहिए। उन्होंने सरकार, नागरिकों, उद्यमियों और शिक्षाविदों का आह्वान किया कि वे पुन: कानपुर को औद्यागिक और व्यापारिक केन्द्र बनाने के लिए प्रयास करें।
दीक्षांत समारोह में डेढ़ हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की गयीं। इनमें रिकार्ड 186 छात्रों को उनके शोध कार्यों के लिए पीएचडी की उपाधि दी गयी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India