जम्मू 01 जुलाई।अमरनाथ यात्रा खराब मौसम के कारण एक दिन स्थगित रहने के बाद आज फिर से चालू हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि आज 6 हजार आठ सौ 77 श्रद्धालुओं का चौथा जत्था कश्मीर में दोनों आधार शिविरों के लिए यहां के भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से आज सुबह रवाना हुआ।
जम्मू – श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही चालू होने के बाद जम्मू से श्रद्धालुओं को आगे की यात्रा के लिए अनुमति दी गई। घाटी में बाढ़ की आशंका को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर राजमार्ग पर आवाजाही एक दिन के लिए रोक दी गई थी।