Sunday , January 5 2025
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़: युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

छत्तीसगढ़: युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

कोरबा के उरगा क्षेत्र में रहने वाले 28 वर्षीय होरी सिंह ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके भाई वचन सिंह ने बताया कि होरी ओडिसा में निजी कंपनी में काम करता था, उसे कंपनी ने काम से निकाल दिया था। जिससे वह काफी परेशान था। ऐसा लग रहा है कि रोजगार छिनने से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली होगी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

मृतक के भाई वचन ने बताया कि होरी सिंह ओडिसा से 12 तारीख को छुट्टी लेकर घूमने आने की बात कह रहा था लेकिन पता चला कि वह काम छोड़कर वापस लौट आया है। शुक्रवार की शाम गांव में अपने दोस्तों के साथ गया हुआ था। इसके बाद वह अपने कमरे में चल गया। जब उसे खाना खाने के लिए बुलाया गया तो वह खाने को मना कर अपने कमरे में चला गया। जब सुबह हुई और काफी समय बीत गए उसके बाद भी वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तब उसे कोई अनहोनी होने की आशंका हुई। उसने ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो देखा कि उसका भाई फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसने कब कैसे और किन परिस्थितियों में सुसाइड किया है यह उसके भी समझ के परे है।

वचन ने ये भी बताया कि बचपन में उसके माता-पिता की मौत हो गई थी। उसके बाद दोनों भाई किसी तरह रोजी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते आ रहे थे और मृतक की शादी की तैयारी भी चल रही थी। जिसे लेकर आसपास गांव में लड़की भी देख रहे थे। लेकिन उसने यह घातक कदम उठाया है इसके बाद से परिवार में मातम छा गया है। फिलहाल इस पूरे मामले में जिला अस्पताल चौकी पुलिस में मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।