दिल्ली- मुंबई समेत प्रमुख शहरों से होली के पर्व पर घर आने वाले पूर्वांचल वासियों के लिए राहत भरी खबर है। भारतीय रेलवे की 16 स्पेशल ट्रेनें यात्रियों का सफर आसान करेंगी।
होली पर यात्रियों को घर तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें और अतिरिक्त कोच बढ़ा दिए हैं। नई दिल्ली, मुंबई, सूरत, बड़ोदरा, पंजाब से वाराणसी समेत पूर्वांचल के लिए 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शुरू हो रही हैं।
ट्रेन संख्या 09195/09196 बड़ोदरा-मऊ होली सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन वड़ोदरा से 23 व 30 मार्च को व मऊ से 24 व 31 मार्च को दो फेरों के लिए किया गया है। 09195 शाम 7 बजे खुलेगी और दूसरे दिन आगरा फोर्ट होते हुए कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर होते हुए शाम 7.05 बजे कैंट स्टेशन से छूटकर रात 8.45 बजे मऊ पहुंचेगी।
09061/09062 वलसाड-बरौनी होली स्पेशल ट्रेन का संचालन बलसाड से 19 मार्च को व बरौनी से 21 मार्च को एक फेरे के लिए होगा। 09061 वलसाड से सुबह 2.15 बजे निकलेगी और सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, कोटा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद होते हुए दूसरे दिन कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी होते हुए सुबह 10.10 बजे कैंट स्टेशन, शाम छह बजे बरौनी पहुंचेगी।
रेल अधिकारियों के अनुसार 08795/08796 दुर्ग-छपरा होली स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 मार्च और छपरा से 26 मार्च को एक फेरे के लिए किया गया है। 08795 22 मार्च को दुर्ग से रात 10.20 बजे खुलेगी और दूसरे दिन प्रयागराज से दोपहर 12.05 बजे और बनारस स्टेशन पर दोपहर 1.50 बजे छूटकर छपरा शाम 6.30 बजे पहुंचेगी।
अधिकारी बोले
यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं दी जा रही हैं। होली स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को काफी राहत देंगी। – अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India