जम्मू 04 जुलाई।जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम और सड़क पर फिसलन के कारण अमरनाथ यात्रा पहलगाम और बालताल दोनों ही रास्तों पर फिलहाल रोक दी गई है।
रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में सात तीर्थयात्री घायल हुए हैं।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि डोमेल और संगम के बीच बालतल रास्ते में दो से तीन स्थानों पर क्षतिग्रस्त हिस्सों पर मरम्मत का काम चल रहा है।उन्होंने कहा कि मौसम और रास्ते की समीक्षा करने के बाद ही यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा फिर से शुरू की जाएगी। बालतल से शिविर से हेलिकॉप्टर सेवाएं चल रही है। इस बीच 600 महिला भक्तों सहित तीन हजार सात सौ से अधिक तीर्थयात्रियों का एक ताजा जत्था आज जम्मू से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हो गया है।