Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / श्री अजय कुमार त्रिपाठी बने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति

श्री अजय कुमार त्रिपाठी बने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति

रायपुर 07 जुलाई।न्यायाधिपति अजय कुमार त्रिपाठी ने आज यहां छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति के पद की शपथ ली।

राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने उन्हें मुख्य न्यायाधिपति के पद की शपथ की शपथ दिलाई।इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, नगरीय प्रशासन एवं वाणिज्यिक कर मंत्री अमर अग्रवाल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर, गृहमंत्री श्री रामसेवक पैकरा, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, श्रम मंत्री श्री भैयालाल रजवाड़े, विधायकगण, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर साहू भी उपस्थित थे।

समारोह में मुख्य न्यायाधीश श्री त्रिपाठी की धर्मपत्नी श्रीमती अल्का त्रिपाठी सहित उनके परिजन एवं छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल नीलमचन्द सांखला के अलावा उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति गण भी मौजूद थे।