Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / शशि थरूर को पत्नी सुनन्दा मौत मामले में मिली नियमित जमानत

शशि थरूर को पत्नी सुनन्दा मौत मामले में मिली नियमित जमानत

नई दिल्ली 07 जुलाई।दिल्‍ली की एक अदालत ने आज कांग्रेस नेता शशि थरूर को पत्‍नी सुनन्‍दा पुष्‍कर मौत मामले में नियमित जमानत दे दी है।

सत्र अदालत के निर्देश पर श्री थरूर को एक लाख रूपये के व्‍यक्तिगत मुचलके और इतनी ही जमानत राशि पर अदालत ने यह राहत दी है।कल सत्र अदालत ने श्री थरूर की अग्रिम जमानत मंजूर की थी।

सुनन्‍दा पुष्‍कर 17 जनवरी 2014 की रात में दिल्‍ली के एक आलीशान होटल में मृत पायी गयी थी।