Sunday , January 5 2025
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़: हुड़दंगियों ने घर के बाहर खड़ी कार में लगाई आग

छत्तीसगढ़: हुड़दंगियों ने घर के बाहर खड़ी कार में लगाई आग

भाटापारा में कुछ हुड़दंगियोंन ने रात के समय घर के बाहर खड़ी कए कार में आग लगा दी। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। कार में लाग लगाते हुए आरोपी दिखाई दे रहे हैं।

भाटापारा शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में एक घटना सामने आई है। पुलिस की गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। होलिका दहन के दिन बस्ती में दिन दहाड़े बुजुर्ग ने खुद पर पेट्रोल डाल कर की थी। आत्म हत्या के दूसरे दिन असमाजिक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी एक कार में आग लगा दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों में पुलिस का डर नहीं है। पुलिस गश्त पर भी सवाल उठाए। फिलहाल, पुलिस घटना के बाद से मामले की जांच में जुट गई है।