Wednesday , September 17 2025

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद

कांकेर 15 जुलाई।छत्‍तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज सुबह नक्सलियों के हमले में दो सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के दो जवान शहीद हो गए और एक घायल हो गया।

पुलिस अधीक्षक के.एल.ध्रुव ने बताया कि नक्सलियों ने प्रतापपुर थाना क्षेत्र में महवा जंगल में सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के दल पर उस समय घात लगाकर हमला किया जब वह सर्चिंग से लौट रहा था।अचानक हुए इस हमले में दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए जबकि एक घायल हो गए।

उन्होने बताया कि जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की जिसके बाद नक्सली जंगलों में भाग गए। घायल जवान को हेलीकॉप्‍टर से उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है।