Saturday , January 31 2026

जोगी ने बहु को बनाया अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव का प्रभारी

रायपुर 22 जुलाई।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अजीत जोगी ने राजनांदगांव विधानसभा से मुख्यमंत्री के विरुद्ध चुनाव लड़ने के फैसले के बाद आज अपनी बहू श्रीमती ऋचा जोगी को राजनांदगांव विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया।

पार्टी प्रवक्ता संजीव अग्रवाल ने आज यहां जोगी जी ने एक भावुक पत्र लिखकर ऋचा जोगी को यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा और राजनांदगांव विधानसभा में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने को कहा है।उन्होने श्रीमती ऋचा जोगी को विधानसभा प्रभारी नियुक्त कर सघन जनसंपर्क करने को कहा गया है।

श्रीमती ऋचा जोगी 23 जुलाई को ‘खेत चलो’ अभियान का आगाज राजनांदगांव से करेंगी। इसके अतिरिक्त राजनांदगांव विधानसभा से प्रत्याशी अजीत जोगी स्वयं प्रतिदिन क्षेत्र में संगठात्मक कार्यों की रिपोर्ट लेंगे एवं 29 जुलाई को राजनांदगांव विधानसभा में खेत चलो अभियान के कार्यक्रम में भाग लेंगे।