Tuesday , December 31 2024
Home / छत्तीसगढ़ / कबीरधाम: लोकसभा चुनाव के लिए डाक मत पत्र से मतदान शुरू

कबीरधाम: लोकसभा चुनाव के लिए डाक मत पत्र से मतदान शुरू

छत्तीसगढ़ में तीन चरण में लोकसभा का चुनाव होना है। कबीरधाम जिला राजनांदगांव लोकसभा सीट अंतर्गत आता है। आज सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर पहली तस्वीर सामने आई है।

छत्तीसगढ़ में तीन चरण में लोकसभा का चुनाव होना है। कबीरधाम जिला राजनांदगांव लोकसभा सीट अंतर्गत आता है। आज सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर पहली तस्वीर सामने आई है। दरअसल, कबीरधाम जिले के पंडरिया व कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक बुजुर्ग कुल 166 मतदाता द्वारा डाक मतपत्र से घर बैठे मतदान किया जाएगा। इसकी शुरूआत आज सोमवार से हो गई है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी जन्मेजय के निर्देश पर मतदान दल रवाना हुआ। जिले के विधानसभा पंडरिया के लिए 3 रूट व कवर्धा के लिए 7 रूट निर्धारित किए गए है। जहां मतदान दल द्वारा मतदान की प्रक्रिया कराई जा रही है। इसके लिए 10 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं, जो मतदान के हर पहलुओं पर नजर रख रही है। दो माइक्रो आब्जर्वर रिजर्व रखा गया है।

वीडियोग्राफी भी करवा रहे
घर बैठे मतदान को लेकर वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा आज 15 और कल 16 अप्रैल को डाक मतपत्र के माध्यम से 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता और दिव्यांगजनों को घर पहुंचकर मतदान का कार्य संपादित कराया जाना है। डाक मतपत्र संपादित के दौरान राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधि, बीएलओ, ग्राम सचिव उपस्थित रहेंगे। 15 व 16 अप्रैल को डाक मत पत्र से मतदान करने में वंचित मतदाताओं को 18 अप्रैल को दूसरा और अवसर दिया जाएगा।