Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / पाकिस्तान में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार नही

पाकिस्तान में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार नही

इस्लामाबाद 27 जुलाई।पाकिस्तान में नेशनल असेम्बली की 272 सीटों पर हुए चुनाव में से 163 सीटों के नतीजों की अनौपचारिक घोषणा कर दी गई है।अब तक के रूझानों से किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार नही लग रहे है।

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी को  83 सीटें मिली हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ को 37 और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी को 16 सीटों पर जीत हासिल हुई है।

तीन सौ बयालीस सदस्यों के निचले सदन में किसी भी पार्टी को साधारण बहुमत से अपना प्रधानमंत्री बनाने के लिए 172 सीटों की जरूरत होगी।

इस बीच, इमरान खान ने चुनाव में जीत का दावा किया है।कल टेलीविजन पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को जनादेश मिला है। दूसरी तरफ, नवाज़ शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ और कुछ अन्य छोटे दलों ने  धांधली के आरोप लगाते हुए चुनाव नतीजों को खारिज कर दिया है।