Sunday , January 5 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना में गड़बड़ी करने पर 45 अस्पतालों पर कार्रवाई  

छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना में गड़बड़ी करने पर 45 अस्पतालों पर कार्रवाई  

रायपुर 23 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना में गड़बड़ी करने पर तीन वर्षों में 45 निजी अस्पतालों पर कार्रवाई की गई है।

     सूचना अधिकार कार्यकर्ता संजीव अग्रवाल द्वारा आरटीआई के तहत राज्य नोडल एजेन्सी से मांगी गई जानकारी में बताया गया हैं कि आयुष्मान योजना के तहत गडबडियों की टोल फ्री नम्बर एवं अन्य माध्यमों से वर्ष 2021-22,2022-23 एवं 2023-24 में कुल 995 शिकायते प्राप्त हुई।

      नोडल एजन्सी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन शिकायतों पर योजना से 26 अस्पतालों को निलम्बित किया गया,25 अस्पतालों पर जुर्माना किया गया और पांच का पंजीयन निरस्त किया गया।