नई दिल्ली 01 अगस्त।भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इन दलों ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को राज्यसभा में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के मुद्दे पर अपना वक्तव्य पूरा नहीं करने दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष ने श्री शाह को अपना वक्तव्य पूरा नहीं करने देने का षड़यंत्र रचा।
उन्होने कहा कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ये दोनों आज सदन को चलने नहीं देना चाहते थे क्योंकि वो सुनना नहीं चाहते थे। कल चर्चा हुई तो बीस सदस्य बोले। सारे सदन ने शांति से सुना लेकिन जब बीजेपी के और सरकार की तरफ की तरफ से बात करने की बात आई तो कांग्रेस और तृणमूल ने व्यवाधान पैदा किया।
श्री जावड़ेकर ने कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस से सवाल किया कि इस मुद्दे पर चर्चा से क्यों भाग रहे हैं। श्री जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष 1985 के असम समझौते के बारे में बोल रहे थे और उनके इस बयान में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस घुसपैठियों का बचाव करना चाहती है। श्री जावड़ेकर ने कहा कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस मुद्दे पर पार्टी का रूख स्पष्ट करना चाहिए।