Thursday , October 30 2025

अमरीकी संसद ने पाकिस्तान को दी जाने सहायता में की भारी कटौती

वाशिंगटन 02 अगस्त।अमरीकी संसद ने पाकिस्‍तान को दी जाने वाली सुरक्षा  सहायता घटाकर 15 करोड़ डॉलर करने संबंधी विधेयक पारित कर दिया है।

पाकिस्‍तान को अब तक हर वर्ष एक अरब डॉलर से अधिक की सुरक्षा सहायता दी जाती थी। संसद के ऊपरी सदन ने दस के मुकाबले 87 वोटों से यह विधेयक पास कर दिया।

संसद का निचला सदन पिछले सप्‍ताह इसे पास कर चुका है। अब इसे स्‍वीकृति के लिए राष्‍ट्रपति के पास भेजा जाएगा।