नई दिल्ली 09अगस्त।लोकसभा की कार्यवाही राफेल विमान सौदे और तेलंगाना सरकार के नये सचिवालय भवन के लिए रक्षा भूमि आवंटित नही किये जाने के मुद्दों पर बार बार स्थगित करनी पड़ी। कांग्रेस के सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन के बीचोबीच आ गये। हंगामा जारी रहने पर सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
शून्यकाल में कांग्रेस सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे ने राफेल विमान सौदे में अनियमितताओं का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली यूपीए सरकार के सौदे के मुकाबले अधिक कीमत पर भारत और फ्रांस ने ये समझौता किया। उन्होंने मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की मांग की।इस बीच कई कांग्रेस के सदस्यों ने विमान सौदे पर संसद को गुमराह करने का आरोप लगाया और सदन के बीचोबीच आकर नारेबाजी करने लगे।
तेलंगाना राष्ट्र समिति के सदस्य सचिवालय के नये भवन के लिए भूमि आवंटित न करने के मुद्दे पर सदन के बीचोबीच आ गये। वे इस मुद्दे पर सरकार के जवाब की मांग कर रहे थे। शोर-शराबा जारी रहने पर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही इस समय जारी है।