Friday , January 10 2025
Home / खास ख़बर / 14 मई को यूपी का दौरा करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

14 मई को यूपी का दौरा करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 14 मई को यूपी का दौरा करेंगे। इस दौरान वह महाराजगंज और बांसगांव सीट पर जनसभा को संबोधित करेंगे।

यूपी में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 14 मई को उत्तर प्रदेश आएंगे।

इस दौरान वह कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में महाराजगंज और बांसगांव में जनसभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मंगलवार को दोपहर 12 बजे महराजगंज लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के समर्थन में वहीं, दोपहर 3.00 बजे बांसगांव लोकसभा में कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी सदल प्रसाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके पहले, 12 मई को कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बाराबंकी सदर में जनसभा करेंगे।