नई दिल्ली 24 मई।चक्रवात यास के धीरे धीरे उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढने और अगले 24 घंटे में तेज होकर भीषण चक्रवाती तूफान में बदल जाने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार यह उत्तर-उत्तर पश्चिम में लगातार बढता रहेगा और सघन होकर बुधवार की सुबह तक उत्तरी ओडीशा के पास उत्तर पश्चिम बंगाल की खाडी और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों तक पहुंच जायेगा। भयंकर चक्रवाती तूफान के बुधवार की दोपहर पारादीप और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडीशा तथा पश्चिम बंगाल के तटों को पार कर जाने की संभावना है।
पूर्वी मध्य बंगाल की खाडी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र पिछले छह घंटे से स्थिर रहते हुए चक्रवाती तूफान यास में बदल गया है और आज इसका केन्द्र पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में बना है।इसके प्रभाव से मूसलाधार बारिश होने की आशंका है। समुद्र में तीन से चार मीटर ऊंची लहर उठने और 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक आंधी चल सकती है।