Sunday , January 12 2025
Home / मनोरंजन / कान फिल्म फेस्टिवल में इस दिन लॉन्च होगा ‘कन्नप्पा’ का टीजर

कान फिल्म फेस्टिवल में इस दिन लॉन्च होगा ‘कन्नप्पा’ का टीजर

‘कन्नप्पा’ विष्णु मांचू की महत्वाकांक्षी परियोजना है। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को और खास बनाने के लिए विष्णु मांचू पूरी मेहनत कर रहे हैं। फिल्म में कई दिग्गज सितारों की महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं। विष्णु मांचू तेजी से अपनी फिल्म पर काम कर रहे हैं और लगातार बड़ी जानकारियां साझा कर रहे हैं।

बीते दिन उन्होंने बताया था कि वे आज यानी 13 मई को फिल्म से जुड़ी कोई बड़ी घोषणा करने वाले हैं, जिसके बाद से फैंस लगातार बड़े अपडेट पर नजरे टिकाएं बैठे थे। आखिरकार अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। फिल्म पर विष्णु को लेकर विष्णु ने बड़ा एलान किया है।