नई दिल्ली 13 अगस्त।दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित दुर्व्यवहार मामले में दायर आरोप पत्र में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवालऔर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया है।
पुलिस द्वारा आज अदालत में दायर आरोप पत्र में इन दोनों के अलावा आम आदमी पार्टी के 11 विधायकों को भी आरोपी बनाया गया है।
पुलिस ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट समर विशाल की अदालतमें दायर अपने आरोप पत्र में कहा है कि श्री केजरीवाल और श्री सिसोदिया के अलावा इनविधायकों ने मुख्य सचिव के साथ धक्का-मुक्की की और उनके सरकारी कामकाज निपटाने मेंबाधा पहुंचायी। आरोप पत्र पर 25 अगस्त को सुनवाई होगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India