
रायपुर 05 सितम्बर।आगामी त्योहारों के मद्देनजर रेलवे ने दुर्ग एवं सुलतानपुर के मध्य रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फेस्टिवल स्पेशल गाड़ी 08763/ 08764 दुर्ग-सुलतानपुर-दुर्ग के मध्य 12 फेरे के लिये चलाने की घोषणा की है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुससार यह गाड़ी दुर्ग से 08763 नम्बर के साथ प्रत्येक शनिवार को 13 सितम्बर से 29 नवम्बर तक तथा सुलतानपुर से 08764 नम्बर के साथ प्रत्येक रविवार को 14 सितम्बर से 30 नवम्बर तक फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल चलेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में 3 एसएलआर, 04 स्लीपर, 08 एसी थ्री, 01 एसी टू, 02 एसी टू कम एसी थ्री, 02 पवारकार सहित कुल 20 कोच रहेगी।
इस गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी निम्नानुसार है –

CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India