Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / दिल्ली को मुम्बई से जोड़ने वाले नए एक्सप्रेसवे का निर्माण दिसम्बर से

दिल्ली को मुम्बई से जोड़ने वाले नए एक्सप्रेसवे का निर्माण दिसम्बर से

मुम्‍बई 25 अगस्त।केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि दिल्‍ली को मुम्‍बई से जोड़ने वाले प्रस्‍तावित दस खरब रुपये के लागत वाले एक्‍सप्रेसवे बनाने का काम तीन वर्ष में पूरा हो जाएगा।

श्री गडकरी ने कल यहां कहा कि एक्‍सप्रेसवे देश के दो अत्‍यंत पिछड़े जिलों हरियाणा में मेवात और गुजरात में दाहोद से होते हुए कई राज्‍यों से गुजरेगा।इस एक्‍सप्रेसवे का समूचा मार्ग दिल्‍ली-गुरूग्राम-मेवात-कोटा-रतलाम-गोधरा-वडोदरा-सूरत-दहिसर-मुम्‍बई होगा।

उन्होने कहा कि एक प्रोजेक्ट करीब दिल्ली से मुंबई एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं 12 लेनों का और इस हाईवे की कीमत एक लाख करोड़ है। और यह हाईवे जो है मुंबई से दिल्ली का डिस्टेन्स 12 घंटे का होगा। तो ये इसके आजू-बाजू में इंडस्ट्रियल ग्रोथ होगी, डेवलपमेंट होगी। और यह हाईवे जो है इसका काम दिसंबर में शुरू हो जायेगा।