Friday , January 10 2025
Home / खास ख़बर / बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीएम योगी को जन्मदिन पर दी बधाई

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीएम योगी को जन्मदिन पर दी बधाई

बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु जीवन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ को आज उनके जन्म दिन पर हार्दिक बधाई एवं दीर्घायु जीवन की शुभकामनायें।

बसपा के लिए इस बार के चुनाव नतीजे बेहद निराशाजनक रहे हैं। उन्हें एक भी लोकसभा सीट पर जीत नहीं प्राप्त हुई है। यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से इस बार भाजपा ने 33, सपा ने 37, कांग्रेस ने 6, रालोद ने 2, आजाद समाज पार्टी ने 1 और अपना दल (एस) ने एक सीट पर जीत दर्ज की है।