Saturday , January 18 2025
Home / छत्तीसगढ़ / जांजगीर चांपा: शू हाऊस में शार्ट सर्किट से लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू

जांजगीर चांपा: शू हाऊस में शार्ट सर्किट से लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू

जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण के नटराज चौक के पास स्थित गोल्डन शू हाऊस में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। शार्ट सर्किट हाउस की वजह से आग लगने की आशंका जताई गई है। आग लगने के बाद काम कर रहे कामचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, आज सोमवार की सुबह 9.30 बजे लगभग गोल्डन शू हाऊस में शार्ट सर्किट के वजह से अचानक आग लग गई। आग लगने से दुकान के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं दुकान के अंदर अधिक धुआं भर गया। वहीं घटना की सूचना पााकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।