Thursday , December 26 2024
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में हुई मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए

जम्मू-कश्मीर में हुई मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए

श्रीनगर 15 सितम्बर।जम्‍मू-कश्‍मीर में कुलगाम जिले के चौगाम इलाके में आज तड़के एक मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गये और सेना के दो जवान घायल हो गए।

राज्‍य के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि एक इलाके में दो-तीन आतंकियों के छिपे होने का संदेह है और इलाके में अब भी गोलीबारी जारी है।

उन्होंने कहा..काजीगुन कुलगाम में दो ग्रुप के लोग इस वक्त जो है वो हमारे कोर्डन के अंदर है और ऑपरेशन चल रहा है। जिसमें अभी तक की खबर के मुताबिक तीन लोग मारे गए हैं। ये पांच लोगों का ग्रुप हैं जिसमें तीन लोग एचएम के हैं और दो लश्कर-ए-तैय्यबा के हैं। ये ऑपरेशन जल्दी ही कामयाब हो जाएगा।