Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / इसरो की तीन महीनों में कई प्रक्षेपण की योजनाएं तैयार

इसरो की तीन महीनों में कई प्रक्षेपण की योजनाएं तैयार

श्रीहरिकोटा 17 सितम्बर।भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) के अध्यक्ष डॉ के.सिवन ने कहा है कि इसरो ने इस वर्ष के शेष महीनों में प्रति दो सप्‍ताह पर और अगले वर्ष के पहले तीन महीनों में कई प्रक्षेपण की योजनाएं तैयार की है।

पीएसएलवी-सी 42 के प्रक्षेपण के बाद संवाददाताओं से बातचीत में डॉ सिवन ने कल राय यहां कहा कि इसरो ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल संपर्क सुधार के लिए जी-सेट 20 का प्रक्षेपण करेगा।

डॉक्टर सिवन ने कहा कि इसरो तीन जनवरी को चंद्रयान -2 का प्रक्षेपण करने की योजना बना रहा है। हालांकि इसके लिए तीन जनवरी से 16 फरवरी की तारीख रखी गई है।