Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / उच्चतम न्यायालय ने राफेल मामले में सुनवाई 10 अक्टूबर तक की स्थगित

उच्चतम न्यायालय ने राफेल मामले में सुनवाई 10 अक्टूबर तक की स्थगित

नई दिल्ली 18 सितम्बर।उच्‍चतम न्‍यायालय ने आज भारत और फ्रांस के बीच राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर रोक लगाने से संबंधित जनहित याचिका की सुनवाई स्‍थगित कर दी।

न्‍यायाधीश रंजन गोगोई, न्‍यायमूर्ति नवीन सिन्‍हा और के.एम.जोसेफ की खंडपीठ ने 10 अक्‍तूबर तक मामले की सुनवाई स्‍थगित कर दी है।

याचिकाकर्ता वकील एम.एल शर्मा ने पीठ को बताया कि वह इस मामले में कुछ और दस्‍तावेज पेश करना चाहते हैं और इसलिए मामले की सुनवाई स्‍थगित की जाए।