नई दिल्ली 23 सितम्बर।निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यों में मतदान संबंधी गतिविधियों की नियामक जांच का फैसला किया है।
आयोग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम के मुख्य चुनाव अधिकारियों को पत्र लिखकर इस बारे में ब्यौरे की जानकारी दी है।
आयोग ने इन राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों को बताया है कि मतदाता सूचियों, मतदान केंद्रों और इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों के भंडारण संबंधी चुनावी गतिवधियों की विस्तृत नियामक जांच की जाएगी।