Friday , September 12 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में कोविड-19 टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी

रायपुर 14 जनवरी।छत्तीसगढ़ में 16 जनवरी को होने वाले कोविड-19 टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी हो गई है।

प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने आज स्टेट स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद कहा कि राज्य में टीकाकरण की सभी तैयारियां प्रदेश में पूरी कर ली गई हैं। हेल्थ केयर वर्क्स को सबसे पहले टीके लगाए जाएंगे। राज्य में कोविड-19 टीकाकरण लॉन्च के लिए 99 वेक्सीनेशन साइट निर्धारित किए गए हैं।

उन्होंने बैठक में बताया कि छत्तीसगढ़ को कोविशील्ड वेक्सीन की 3 लाख 32 हजार डोज मिली है। इनमें से प्रथम डोज के लिए वेक्सीन बुधवार 13 जनवरी को प्रदेश के 18 जिलों में भेज दिए गए हैं तथा शेष जिलों को आज भेजे जा रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार प्रदेश के जिलों में टीकों के वितरण, परिवहन और भण्डारण की स्थिति की समीक्षा की।

श्री साहू ने कहा कि कोविड-19 वेक्सीन की दूसरी डोज जिलों को 28 दिनों बाद भेजी जाएगी। टीकाकरण के लिए चिन्हित हर व्यक्ति को टीके की दो डोज लगाई जाएगी।