Saturday , April 27 2024
Home / MainSlide / शबरीमला के प्रसिद्ध अय्यपा मंदिर के इलाके में तनाव

शबरीमला के प्रसिद्ध अय्यपा मंदिर के इलाके में तनाव

शबरीमला 17 अक्टूबर।केरल के शबरीमला में प्रसिद्ध अय्यपा मंदिर आज शाम पांच बजे खुलेगा।इलाके में तनाव बना हुआ है।

पुलिस ने सवेरे से पत्‍तनमतिट्टा के नीलक्‍कल  में प्रदर्शनकारियों को हटाना शुरू कर दिया है। ये प्रदर्शनकारी मंदिर में हर  उम्र की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति देने के उच्‍चतम न्‍यायालय के हाल के फैसले का विरोध कर रहे हैं। पुलिस ने धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को भी खदेड़ दिया है। पम्‍बा और नीलक्‍कल इलाके में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गयी है। महिला पुलिसकर्मियों सहित एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

शबरीमला संरक्षण समिति ने शीर्ष न्‍यायालय के फैसले को लागू करने के राज्‍य सरकार के फैसले के विरोध में 24 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया है। केरल पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को मंदिर में प्रवेश करने से रोका नहीं जाएगा।इस बीच देवास्म मंत्री कडकमपल्ली सुरेन्द्रन ने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की।