सत्तारूढ़ भाजपा और उसके वैचारिक संरक्षक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के बीच संबंधों में आई नरमी के संकेत देते हुए दोनों संगठनों के शीर्ष नेताओं ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए समन्वय और रणनीति पर चर्चा करने के लिए सोमवार शाम राजधानी में बैठक की।
बता दें कि 2024 के लोकसभा परिणामों की घोषणा के बाद से भाजपा और संघ नेताओं की यह पहली बैठक थी, जिसमें सत्तारूढ़ पार्टी साधारण बहुमत से चूक गई थी। जिससे उसे सहयोगियों पर निर्भरता का सामना करना पड़ा- एक ऐसा घटनाक्रम जिसे कई बेटों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था, जिसमें चुनाव के बाद के चरणों में आरएसएस की उदासीनता एक प्रमुख कारण थी।
हरियाणा चुनाव रणनीति बैठक (जो शाम 6 बजे शुरू हुई और रात 10 बजे तक 11 अशोक रोड, तत्कालीन भाजपा मुख्यालय में जारी रही) में संघ और भाजपा दोनों के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। जिसमें भाजपा महासचिव संगठन बीएल संतोष भी मौजूद थे। भाजपा की ओर से बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा चुनाव प्रभारी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, चुनाव सह प्रभारी बिप्लब देब, राज्य भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया और भाजपा हरियाणा प्रमुख मोहन लाल बड़ौली शामिल हुए।
जमीनी स्तर पर दिया फीडबैक
RSS का प्रतिनिधित्व उसके राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव अरुण कुमार ने किया। बैठक में हरियाणा आरएसएस प्रभारी पवन जिंदल और राज्य के अन्य संघ पदाधिकारी भी मौजूद थे। सूत्रों ने कहा कि हरियाणा और उसके बाद झारखंड चुनाव जीतना भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के केंद्र में लंबे समय तक बने रहने के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे सत्तारूढ़ दल को मनोवैज्ञानिक बढ़त मिलेगी, ऐसे समय में जब कांग्रेस के नेतृत्व वाला INDIA ब्लॉक लगातार आक्रामक होता जा रहा है। बैठक में आरएसएस नेताओं ने सैनी और भाजपा हरियाणा चुनाव टीम को जमीनी स्तर पर फीडबैक दिया और राज्य में 10 साल से सत्ता में काबिज भाजपा के साथ सत्ता विरोधी लहर की चुनौती पर चर्चा की।
हालांकि मनोहर लाल की जगह सैनी को लाकर सत्ता विरोधी लहर को दूर करने की कोशिश की गई है, लेकिन यह देखना बाकी है कि जमीनी स्तर पर यह कारगर साबित हुआ है या नहीं और मतदाताओं के मूड का आकलन करने के लिए राज्य में लगातार समीक्षा और सर्वेक्षण किए जाने की जरूरत होगी। सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीति और दिल्ली की राजनीति, जहां 2025 में चुनाव होने हैं, में हरियाणा के महत्व को देखते हुए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India