रायपुर 01 अक्टूबर।राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. (श्रीमती) आभा सिंह को, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
राज्यपाल के उप सचिव श्रीमती रोक्तिमा यादव द्वारा आज यह आदेश जारी किया गया। उक्त विश्वविद्यालय के नये कुलपति की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। वर्तमान कुलपति का कार्यकाल समाप्त होने के फलस्वरूप यह नियुक्ति की गई हैं।
डॉ. आभा सिंह को, नये कुलपति की नियुक्ति उपरांत पदभार ग्रहण करने अथवा आगामी 6 माह की अवधि तक जो भी पहले हो, तब तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India