रायपुर 03 सितम्बर।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 04 अक्टूबर को राजनांदगांव तथा 05 अक्टूबर को धमतरी, कांकेर और दुर्ग जिले में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
डॉ. सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर राजनांदगांव पहुंचेंगे और वहां बसंतपुर में मॉडल स्कूल का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर कौरिनभांठा में एकात्म मानववाद के प्रवर्तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण फिर पेण्ड्री में नवनिर्मित केन्द्रीय विद्यालय भवन तथा चिकित्सा महाविद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे। डॉ. सिंह राजनांदगांव रेलवे स्टेशन मे नवनिर्मित रेलवे गोदाम सह प्लेटफार्म चिखली में सामुदायिक भवन और शाम को राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम परिसर में निर्मित स्टेडियम भवन का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री शाम को राजधानी लौट आएंगे।
डॉ.सिंह अगले दिन 05 अक्टूबर को सवेरे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह धमतरी जिले के ग्राम फरसिया (नगरी-सिहावा) पहुंचेंगे और वहां महानदी के उद्गम स्थल पर स्थित महामाया मंदिर पूजा-अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री पूर्वान्ह उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले के नरहरपुर आएंगे और वहां दोपहर तेंदूपत्ता बोनस तिहार तथा आदिवासी सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह दुर्ग जिले के चरौदा (भिलाई) दशहरा मैदान में विशाल महिला सम्मेलन में शामिल होंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India