
रायपुर 15 अगस्त।भारतीय जनता पार्टी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद श्री जम्वाल ने भाजपा के पितृपुरुष तथा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।
श्री जम्वाल ने इस मौके पर प्रदेशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं व समस्त छत्तीसगढ़वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि स्वतंत्रता दिवस अपने लिए एक विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करता है। स्वतंत्रता इसलिए प्राप्त हुई थी कि हम अपने राष्ट्र को, अपने देश को उन्नति के मार्ग में लेकर जाएँ, परम वैभव के मार्ग पर लेकर जाएँ। इस देश में सभी सुखी रहें, सभी संपन्न रहें, सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया यह जो मंत्र हमारे ऋषियों ने हमें दिया है यह हमारा लक्ष्य है और उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदर्श रूप में इस देश को आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। 2047 तक यह देश दुनिया का नंबर एक देश बनेगा, इस सपने को लेकर श्री मोदी आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के दिन सबसे आवश्यक है, उन बलिदानियों व क्रांतिकारियों को, जिन्होंने विभाजन की त्रासदी को सहा है, भी याद करने का दिन है। जिन क्रांतिकारियों ने, जिन समाज सुधारकों ने इस देश में जागृति लाई, आंदोलन खड़ा किया और इस देश को आजाद कराया है इस देश से अंग्रेजों को भगाया है, आज का यह शुभ दिन उन्हें याद करने का भी है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन, प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, प्रदेश प्रवक्ता संदीपन शर्मा,दीपक महस्के केदारनाथ गुप्ता व नलिनीश ठोकने, प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश गुप्ता, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष शालिनी राजपूत, वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव अग्रवाल, शहर जिला महामंत्री सत्यम दुआ, गौरीशंकर श्रीवास, उमेश घोरमोड़े, अमरजीत सिंह छाबड़ा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India