नई दिल्ली 27 दिसम्बर।विभिन्न मुद्दों पर हंगामें के कारण राज्यसभा की कार्यवाही आज दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा में ऑल इंडिया अन्ना डीएमके और डीएमके पार्टी के सदस्य कावेरी मुद्दे का स्थायी समाधान निकालने और तेलुगु देशम पार्टी के सदस्य आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर सदन के बीचोंबीच आ गए।
तृणमूल कांग्रेस के सदस्य गृह मंत्रालय द्वारा किसी भी कम्प्यूटर के डाटा की निगरानी खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों से करवाए जाने का विरोध कर रहे थे। हंगामा जारी रहने पर सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी।