बीजेपी की सरकार में छत्तीसगढ़ में खुशखबरी का दौर जारी है। जल्द ही सुदूर आदिवासी जिला बीजापुर भी रेलवे लाइन से जुड़ेगा। केंद्र सरकार ने कोरबा से अंबिकापुर रेलवे लाइन को मंजूरी दे दी है।
इस आशय की जानकारी खुद छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने ट्टीट कर लिखा कि विष्णु के सुशासन में छत्तीसगढ़ के लिए खुशखबरियों का दौर जारी अब सुदूर आदिवासी ज़िला बीजापुर भी रेलवे लाइन से जुड़ेगा केंद्र सरकार द्वारा कोरबा से अंबिकापुर रेलवे लाइन को भी मिली मंजूरी। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के फायदे साफ नजर आ रहे हैं। अब बीजापुर भी तेजी से विकास की पटरी पर दौड़ेगा। @RailMinIndia ने छत्तीसगढ़ में दो नई रेलवे लाइनों को मंजूरी दी है। इनमें से एक नई रेलवे लाइन महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से छत्तीसगढ़ के बचेली तक, जो बीजापुर से होकर गुज़रेगी, 490 किलोमीटर की होगी। दूसरी 180 किलोमीटर की रेलवे लाइन कोरबा से अंबिकापुर के बीच शुरू होगी, जिसके सर्वे और डीपीआर निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 16.75 करोड़ रुपये की राशि मंज़ूर की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए गंभीरता से सोचने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री @narendramodi और रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw के प्रति आभार व्यक्त किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India